नवनिर्मित करियर गैलरी का सहायक आयुक्त ने किया निरीक्षण

नर्मदापुरम। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम संजय द्विवेदी ने गत दिवस गोंची तरोंदा हाईस्कूल में नव निर्मित कॅरिअर गैलरी का निरीक्षण किया एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। श्री द्विवेदी ने प्राचार्य डॉ. आर अभ्यंकर के मार्गदर्शन में नव निर्मित कॅरिअर गैलरी की सराहना की।

      प्राचार्य श्री अभ्यंकर ने बताया कॅरियर गैलरी का उद्देश्य शिक्षण संस्थान में पढ़ाई को आसान बनाना है तथा कक्षा 10 व 12 वीं के बच्चो को आगे किस फील्ड में जाना है, क्या पढ़ना है, उनकी रूचि को जानना आदि बातो को ध्यान में रखते हुए कॅरिअर गैलरी का निर्माण किया गया है। कॅरिअर गैलरी के माध्यम से अध्ययनरत बच्चो को यह बताने का प्रयास किया जाता है कि उन्हें किस फील्ड में जाना चाहिए इसके लिए दक्षता स्केल बनाया है जैसे यदि बच्चे ने 45 प्रतिशत मार्क लाया है तो उसे जेई या नीट में न भेजकर उसे लिपकीय ग्रेड में भेजने के लिए मार्गदर्शन दिया जाता है। कॅरिअर कक्ष का संचालन 5 वे पीरियड के बाद होता है, बच्चे जैसे ही कक्ष में प्रवेश करते हैं तो शिक्षक द्वारा उन्हें बुक्स इशू कराया जाता है। कॅरियर गैलरी में हर संकाय के कोर्स की जानकारी डिस्प्ले की गई है ताकि बच्चे उसे पढ़ कर तदनुसार बुक इशू करवा सकते हैं। प्राचार्य ने बताया कि करियर कक्ष बनने के बाद बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों तक पहुँची तो गोंची तरोंदा का नामांकन में वृद्धि दर्ज की गई है। पास आउट बच्चे एवं पालक समय-समय पर कॅरिअर गैलरी का अवलोकन करने आते है और सराहना करते हैं।

About The Author