ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

नर्मदापुरम।   खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर  का आयोजन संत रावतपुरा सरकार हायर सेकेंडरी इंटरनेशनल स्कूल बनखेड़ी एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनखेड़ी के खेल मैदान पर एक माह तक संचालित किया गया समर कैंप का समापन संत रावतपुरा सरकार हायर सेकेंडरी इंटरनेशनल स्कूल बनखेड़ी में किया गया समर कैंप में आयोजित विभिन्‍न खेलो के प्रशिक्षण में अनेक प्रतिभावान खिलाड़ी निखर कर सामने आए।  

            समर कैंप की जानकारी देते हुए ब्लॉक खेल समन्वयक देवेंद्र उरहा ने बताया कि कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक गुरुकरन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोजान सिंह रावत, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी उमा पटेल के निर्देश अनुसार 10 मई से 10 जून तक समर कैंप का आयोजन किया गया। बनखेड़ी में खो खो कबड्डी एवं एथलेटिक्स की बारीकियां खिलाड़ियों को सिखाई गई। इसके अलावा खिलाड़ियों को योग ,ध्यान, प्राणायाम ,फिटनेस , स्वास्थ्य परीक्षण, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत वृक्षारोपण जल संरक्षण में निबंध लेखन एवं श्रमदान में खिलाड़ियों द्वारा अपनी भूमिका निभाई गई।  मुख्य अतिथि के रूप में बनखेड़ी थाना प्रभारी सुधाकर बारसकर, द्वारा सभी खिलाड़ियों को नेकर टीशर्ट प्रदान की गई एवं सभी खिलाड़ियों को खेल से होने वाले लाभ के बारे में समझाइए दी गई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष रघुवंशी द्वारा खिलाड़ियों को स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। खिलाड़ियों द्वारा समर कैंप के समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई खेल विभाग द्वारा खिलाड़ियों को मेडल प्रमाण पत्र वितरित किए गए इस अवसर पर थाना प्रभारी बनखेड़ी सुधाकर बारस्कर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष रघुवंशी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु बड़कुर, संकुल प्राचार्य प्रभुदयाल शर्मा,विकासखंड स्त्रोत समन्वयक कमलेश वर्मा, प्राचार्य संत रावतपुरा सरकार हायर सेकेंडरी इंटरनेशनल स्कूल सुमित मिश्रा, प्राचार्य महुआखेड़ा राजकुमार पाली, सर्वोदय संस्था संचालक धर्मेंद्र शर्मा, ब्लॉक खेल समन्वयक देवेंद्र उरहा, खेल संघ अध्यक्ष राजेश स्वामी, ब्लॉक खेल अधिकारी कलीराम अहिरवार, राजस्व विभाग अरविंद सराठे, कमलेश कुशवाहा, नरेश कुमार भार्गव उपस्थित रहे। मंच संचालन रायसा खान ने किया।  समापन अवसर पर आभार व्यक्त खेल प्रशिक्षक नीरज बाथरे संत रावतपुरा सरकार हायर सेकेंडरी इंटरनेशनल स्कूल बनखेड़ी द्वारा किया गया।

About The Author