कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
हरदा । कलेक्टर आदित्य सिंह ने गुरुवार शाम को जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि स्कूलों में विद्यार्थियों के “अपार” आईडी पंजीयन के कार्य में गति लाएं, तथा इस माह के अंत तक इस कार्य को पूर्ण करें । बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत स्कूलों में दिए जा रहे मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुधारने तथा विद्यार्थियों को निर्धारित मीनू अनुसार भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी एस रघुवंशी तथा डीपीसी श्री बलवंत पटेल भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने शिक्षा विभाग के उपस्थित अधिकारियों से कहा कि स्कूलों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों के “आधार” पंजीयन ना होने से “अपार” आई डी पंजीयन का कार्य रुका है, उनके आधार पंजीयन के कार्य में विकासखंड शिक्षा अधिकारी और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करते हुए पंजीयन की गति बढ़ाएं।

