फिर इस बार भाजपा सरकार का
नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश के गरीब-महिला-युवा-किसान और शोषित, वंचित व पीड़ित नागरिकों की सेवा के लिए समर्पित एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल के निर्देश पर जिले के प्रत्येक मंडल में आनंद उत्सव मनाया गया। जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने बताया कि नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया। जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला ने बताया कि पिपरिया में जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने उत्सव मनाया।
भाजपा जिला कार्यालय पर मनाया विजय उत्सव
शुक्रवार दोपहर में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय नर्मदापुरम में आनंद उत्सव मनाया गया एवं कार्यकर्ताओं को मिष्ठान का वितरण कर जमकर आतिशबाजी की गई। इस दौरान सोहागपुर विधायक ठा. विजयपाल सिंह, अखिलेश खंडेलवाल हंस राय, मनोहर बड़ानी, प्रसन्न हर्णे ,मुकेश मैना, लोकेश तिवारी, नागेंद्र तिवारी,प्रशांत दीक्षित, चरणजीत सिंह, अमित महाला, कैप्टन करैया, अर्चना पुरोहित, वंदना दुबे , नीरजा फौजदार, महेंद्र यादव, रोहित गौर, सागर शिवहरे, पूनम मेषकर, प्रशांत पालीवाल,बीनू बुधौलिया, मनीष परदेशी, जय कुमार चौकसे, दुर्गेश मिश्रा, राम सगर, चंदन शाह, सुंदरम अग्रवाल, प्रवेश सोनी, अनिल दुवे, रामू चौहान, नितिन यादव, डॉ विमल गोस्वामी, ऋषभ शुक्ला, समर्थ चौरसिया, रजनी यादव, कविता राजपूत, महेश सेन, जयवाला निगम, रोशनी बर्मा, हर्ष सराठे, शिवांशु सिंगारिया, प्रदीप यादव, कमल चव्हाण, पंकज खत्री आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।