नर्मदापुरम। लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना की उपस्थिति में आज तवा भवन स्थित ईव्हीएम वेयर हाउस खोला गया। इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी/प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
नोडल अधिकारी ईव्हीएम प्रबंध केएस मिर्धा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारियों को प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए एफएलसी फस्ट लेवल चेकिंग की हुई ईव्हीएम मशीनों में 78 बीयू, 78 सीयू एवं 78 व्हीव्हीपीएटी मशीने संबंधित को सौंपी गई। इसके पूर्व 5 बीयू, 5 सीयू एवं 5 व्हीव्हीपीएटी मशीने संबंधित को सौंपी गई थी। इस प्रकार जिले में कुल 83 -83 बीयू व्हीव्हीपीएटी मशीने सौपी गई है। प्रशिक्षण एवं जागरूकता की मशीनो की सूची सभी राजनैतिक दलों को प्रदाय की गई।