अभियान में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
नर्मदापुरम। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम सुजान सिंह रावत द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान की सत्त मानिटरिंग की जा रही है एवं इस अभियान के तहत किये जा रहे, कार्यों का सत्त निरीक्षण भी किया जा रहा है। 06 जून 2024 को श्री रावत द्वारा जनपद पंचायत नर्मदापुरम, की ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर जल संवर्धन के कार्यों का निरीक्षण किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रावत द्वारा नर्मदापुरम कि ग्राम पंचायत रोहना में किये जा रहे पुराने पेयजल कूप कि मरम्मत कार्यों को देखा गया। ग्राम पंचायत सांवलखेड़ा में रैनवॉटर हार्वेस्टिंग, बेहराखेड़ी से स्टॉप डैम के कार्यों का निरीक्षण किया गया । कार्यो के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए गए कि सभी जीर्णोद्धार कार्य अभियान के दौरान ही पूर्ण किये जायें व अभियान में अधिक सेअधिक जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। बेहरा खेड़ी में स्टॉप डेम के निरीक्षण के दौरान स्थानीय कृषक सुनील राजपूत द्वारा बताया गया कि पूर्व में यहाँ मूंग की फसल नही होती थी क्योंकि सिंचाई सुविधा का अभाव था लेकिन स्टॉप डेम बनने से लगभग 150 एकड़ से अधिक भूमि में मूंग की फसल ली जा रही है। भ्रमण के दौरान के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत सूत्रकार, पीओ मनरेगा अभिषेक तिवारी, उपयंत्री तरुण डिगरसे एवं ग्राम पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।