नर्मदापुरम । शा. कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा में प्रथम बार शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा “योग और खेल के परिप्रेक्ष में भारतीय ज्ञान परंपरा” विषय पर मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया । वेबिनार के आयोजक डॉ. धर्मेन्द्र सिंग क्रीडा अधिकारी द्वारा अतिथियों, प्रतिभागियों तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार धुर्वे का स्वागत किया गया । उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि तथा प्राचार्य द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा को माल्यार्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । शा. कुसुम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर के रघुवंशी ने विषय की प्रासंगिकता बताते हुए जीवन में खेल तथा योग के महत्व पर प्रकाश डाला । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धुर्वे ने वेबिनार में जुड़ने वाले सभी प्रतिभागियों तथा विषय विशेषज्ञों का स्वागत किया उन्होंने बताया कि आधुनिक समय में छात्र/छात्राएं हमारी प्राचीन ज्ञान परंपरा से दूर होते जा रहे है, यह वेबिनार जोड़ने का एक प्रयास है । प्रथम दिन विषय विशेषज्ञ के रूप में किंग फहद यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड मिनिरल्स, सऊदी अरब से डॉ. राकेश तोमर द्वारा अपने व्याख्यान में खिलाडियों के लिए आवश्यक शारीरिक पोषण तथा उसके लिए आवश्यक भोज्य के बारे में जानकारी दी । महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी उतराखंड से डॉ. देवेन्द्र कुमार ने पतंजलि योगसूत्र पर अपना व्याख्यान दिया । बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से डॉ. अभिषेक वर्मा द्वारा प्राणायाम की यांत्रिकी तथा उसके मानव को लाभ विषय पर व्याख्यान दिया । एनसीईआरटी दिल्ली से डॉ. मोनू सिंह गुर्जर द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा और नवीन शिक्षानीति 2020 विषय पर व्याख्यान दिया । इस अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार में देश-विदेश के लगभग 410 प्रतिभागियों रजिस्ट्रेशन किया तथा 51 शोध पत्र प्रकाशन के लिए प्राप्त हुए । वेबिनार के दुसरे दिन प्रयागराज से प्रो. पवन कुमार पचोरी, गुजरात से डॉ. रविन्द्र सिंह राजपुरोहित तथा केरल से डॉ. नरेन्द्र गंगवार द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया जायेगा एवं चुने हुए शोधपत्रों का वचन भी प्रतिभागियों द्वारा किया जायेगा ।
Related Posts
कोई मस्जिद की भूमि पर अवैध कब्जा हटाने तो कोई मंदिर के पास सीसी रोड बनाने का आवेदन लेकर पहुंचा जनसुनवाई में
माना गांव की महिलाएं प्रधानमंत्री आवास की मांग करने जनसुनवाई में पहुंची नर्मदापुरम । आम जनों की समस्याओं के तुरंत निराकरण…
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत एसडीएम प्रतीक राव ने पाहनबर्री में किया वृक्षारोपण
इटारसी । ग्राम पाहनबर्री का दौरा इटारसी अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक राव, सीईओ जनपद पंचायत नर्मदापुरम हेमंत सूत्रकार एवं नायब तहसीलदार हीरू…
नर्मदापुरम पर मां नर्मदा की असीम कृपा है
नर्मदापुरम संभाग में प्रगति की अपार संभावनाएं – राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया नर्मदापुरम। नर्मदापुरम पर मां नर्मदा की असीम कृपा है, नर्मदापुरम एक…