माना गांव की महिलाएं प्रधानमंत्री आवास की मांग करने जनसुनवाई में पहुंची
नर्मदापुरम । आम जनों की समस्याओं के तुरंत निराकरण के लिए प्रति मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है , जहां आवेदक अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं । आज आयोजित जनसुनवाई में कोई मस्जिद की भूमि से अवैध कब्जा हटाने तो कोई मंदिर के पास सीसी रोड बनाने के आवेदन लेकर जनसुनवाई में पहुंचा । वही माखन नगर के ग्राम माना गांव की 8 से 10 महिलाएं प्रधानमंत्री आवास की मांग करने के लिए जनसुनवाई में पहुंची । सभी के आवेदनों पर कलेक्टर सोनिया मीना ने गंभीरता पूर्वक विचार कर निराकरण का आश्वासन दिया ।
जनसुनवाई में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष सलीम खान ने आवेदन देकर बताया कि वक्क के जामा मस्जिद बालागंज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है, उन्होंने कब्रिस्तान की भूमि पर भी अवैध निर्माण पर रोक लगाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया । कलेक्टर ने नजूल अधिकारी को आवेदन का परीक्षण कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
तवा नगर, नया चिचा ,पिपरिया कला, चटुवा गांव, बेलावाड़ा, गजपुर , घोघरी , रानीपुर गांव के ग्रामीणों ने तवा नगर में स्थित सिद्ध श्री 84 देव बाबा के मंदिर के समीप 1 किलोमीटर तक के रोड निर्माण के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया , प्रस्तुत आवेदन में बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में मंदिर स्थित होने के कारण रास्ते में बोल्डर पत्थर होने से भक्तों को आने जाने में काफी परेशानी होती है इसलिए 1 किलोमीटर तक सीसी रोड निर्माण किया जाए । ताकि भक्तों को मंदिर तक पहुंचने में आसानी हो । आवेदन को एसडीएम इटारसी की ओर मार्क किया गया कि वह आवेदन का परीक्षण कर उचित निराकरण करें।
माखन नगर के ग्राम माना गांव की 8 से 10 महिलाएं आज जनसुनवाई में पहुंची और उन्होंने प्रधानमंत्री आवास की मांग की । प्रस्तुत आवेदन में सभी महिलाओं ने बताया कि वह पीढ़ियों से वहां निवास कर रहे हैं । उनका घर कच्चा है, सर्वे कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए । प्रस्तुत आवेदन पर कलेक्टर ने परीक्षण कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।
जनसुनवाई में इटारसी की श्रीमती उर्मिलाबाई भट्टी ने आवेदन देकर बताया कि उनके पति भवन निर्माण कर्मकार मंडल के तहत मजदूरी का कार्य करते थे , पति का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है और उनके पास कोई काम धंधा नहीं है । अतः उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए ।
वही सांगा खेड़ा कला के चतर सिंह ने एक व्यक्ति से जान का खतरा होने की बात बताई और कहां की संबंधित व्यक्ति के विरुध कड़ी कार्रवाई की जाए । कलेक्टर ने आवेदक को पुलिस अधीक्षक को समस्त जानकारी से अवगत कराने की बात कही ।
केसला के ग्राम छीतापुर की शारदा बाई ने अपने पुत्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता दिलाए जाने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया।
ग्राम निमसाडिया के राजा राम कीर ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उनकी कृषि भूमि का बयाना वापस नहीं किया जा रहा है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है , कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए । बनखेड़ी के ग्राम तिसरी के राजकुमार पटेल ने कृषि भूमि पर कब्जा दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया, सिवनी मालवा की मधु बाई ने अवैध मोबाइल टावर हटाने , सिवनी मालवा के ग्राम सागौर के अशोक बनारसे ने पटवारी द्वारा पुश्तैनी जमीन से उनका नाम काटने , कोल गांव के मंगल सिंह ने जमीन का सीमांकन करने , ग्राम बिछुआ के नारायण प्रसाद कीर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अंशकालीन पद के भृत्य के रूप में वेतन बढ़ाने , नर्मदा पुरम के सुनील मालवीय ने व्यवसाय करने के लिए 50 हजार रुपए की राशि दिलाने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम खिड़िया माखन नगर के राजेश मेहरा ने मकान एवं जमीन का बंटवारा करने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया ।
जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत , अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम श्रीमती नीता कोरी तथा संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे ।