क्षेत्र में दिया जा रहा है पानी – अधीक्षण यंत्री तवा परियोजना मंडल
नर्मदापुरम । तवा परियोजना अंतर्गत नर्मदापुरम एवं हरदा जिले में ग्रीष्म कालीन फसल मूंग की सिंचाई के लिए नहरों से पानी प्रदाय किया जा रहा है। अधीक्षण यंत्री तवा परियोजना मंडल नर्मदापुरम आरआर मीना ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि वर्तमान में प्रथम एवं द्वितीय सिंचाई के लिए पानी प्रदाय किया जाकर तृतीय पानी प्रगति पर है। तवा बांध में मूंग सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी है, घोषित क्षेत्र में तवा बांयी तट नहर प्रणाली में 3 या 4 जून तक एवं दांयी तट नहर प्रणाली में 28 एवं 29 मई तक पानी प्रदाय किया जाना संभावित है। अंतिम तृतीय सिंचाई प्रगति पर है, इसके लिए तवा बांयी तट नहर प्रणाली में मानिटरिंग के लिए इटारसी, सिवनीमालवा के अमले के अलावा चेन 0 से चेन 1526 तक अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी श्री जाटव को अपने अमले सहित रात्री कालीन नहर की पेट्रालिंग के लिए तथा चेन 1526 से चेन 3008 तक अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी हरदा महेन्द्र ओगले द्वारा रात्रीकालीन पेट्रोलिंग की जा रही है। जिससे नहर में उचित जल प्रबंधन किया जाकर घोषित क्षेत्र में पर्याप्त सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त आवश्यक होने पर संभागो के कार्यपालन यंत्री आंतरिक व्यवस्था बनाने के लिए ओसराबंदी लागू कर रहे हैं। उन्होंनें कमांड अंतर्गत कृषक बंधुओ से अनुरोध किया है कि व धैर्य रखकर विभाग के अमले को अपना सहयोग प्रदान करें।