कलेक्टर एसपी ने पिपरिया और सोहागपुर में ली सेक्टर अधिकारियों और सेक्टर पुलिस अधिकारियों की बैठक

मतदान के 72 घंटे पूर्व के प्रोटोकॉल का पालन करने के दिए निर्देश

नर्मदापुरम  विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र सोहागपुर और पिपरिया में सेक्टर अधिकारियों और सेक्टर पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। सबसे पहले विधानसभा क्षेत्र सोहागपुर के जनपद कार्यालय में उसके बाद विधानसभा क्षेत्र पिपरिया के पीजी कॉलेज में बैठक आयोजित की गई।

कलेक्टर श्री सिंह ने सभी सेक्टर अधिकारियों को प्रमुख रुप से मतदान दिवस 17 नवंबर के 72 घंटे पूर्व की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन को शांतिपूर्ण और सुचारू ढंग से संपन्न कराने में सेक्टर अधिकारियों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि मतदान दल अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर ही 16 नवंबर को रात्रि विश्राम करेंगे। कोई भी मतदान कर्मी अपने मतदान केंद्र के अलावा अन्यत्र विश्राम नहीं करेगा। मतदान कर्मी ईवीएम मशीन सहित निर्वाचन संबंधी सामग्री की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। ईवीएम मशीनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मतदान दल की होगी। ईवीएम मशीनों को किसी भी हालत में छोड़ना नहीं हैं।

उन्होंने सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारियों को मतदान केंद्रों का सतत भ्रमण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्रिटिकल मतदान केंद्रों में भी सतत भ्रमण कर मतदाताओं में निर्भीक और स्वतंत्र होकर मतदान करने के लिए विश्वास उत्पन्न करें। 15 नवंबर को सेक्टर को बल उपलब्ध करा दिया जाएगा। केंद्रों पर 72 घंटे पूर्व के प्रोटोकॉल का पालन किया जाना सुनिश्चित कराएं। 16 नवंबर को पोलिंग पार्टी को सामग्री का वितरण किया जाएगा। मतदान दल सामग्री वितरण के दौरान निर्धारित स्थल पर बैठे। पोलिंग पार्टी के केंद्रो पर पहुंचने की रिपोर्ट भी दें। केंद्रों पर 100 मीटर एवं 200 मीटर के स्थान चिन्हित करने की कार्यवाही भी की जाए।कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान दिवस पर मॉकपोल और वोटिंग प्रक्रिया के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सोहागपुर में बैठक के दौरान रिटर्निंग अधिकारी बृजेंद्र रावत सहायक रिटर्निग अधिकारी अलका एक्का एवं पिपरिया में बैठक के दौरान रिटर्निंग अधिकारी संतोष कुमार तिवारी उपस्थित रहे।

About The Author