निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराएं निर्वाचन
नर्मदापुरम/ विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भारत निवार्चन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक उदय नारायण दास ने गुरुवार को रजिस्ट्रीकरण कार्यालय होशंगाबाद में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक ली। बैठक में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होशंगाबाद आशीष कुमार पांडे सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
केंद्रीय सामान्य प्रेक्षक श्री दास ने कहा कि सभी राजनीतिक दल आदर्श आचरण संहिता का गंभीरता से पालन करें। अभ्यार्थियों और मतदान अभिकर्ताओं को मतदान दिवस के संबंध में उनके दायित्वों के संबंध में अच्छे से जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत और सूचना के लिए सभी प्रेक्षक सर्किट हाउस में उपलब्ध हैं। मोबाइल नंबर पर भी आप सूचना दे सकते हैं। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को मतदाता सूची, मतदान केंद्रों की सूची सर्विस वोटर्स इत्यादि की प्रतियां उपलब्ध कराई गई। प्रेक्षक श्री दास ने रजिस्ट्रीकरण कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम एवं शिकायत शाखा का भी निरीक्षण किया।