कॉलेज में संविधान का अमृत महोत्सव के तहत हुई पोस्टर प्रतियोगिता

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती सुशीला वरवड़े के मार्गदर्शन में”डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 32 डिग्रियां”पर  पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने विद्यार्थियों में उत्साह बढ़ाया और कहा की पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों में रचनात्मक ढंग से सोचना होता है जिससे आप श्रेष्ठ तरीके से अपने विचारों को पोस्टर पर अभिव्यक्त कर सकते हैं।इसमें विद्यार्थियों को अपने विचारों का आदान प्रदान करने का अवसर प्राप्त होता है इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में ज्ञान और जागरूकता को बढ़ावा देना है। श्रीमती सुशीला वरवड़े ने बताया कि यह संविधान का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है हर दिन समय सारणी के अनुसार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शेष प्रतियोगिताएं भी समय सारणी के अनुसार होगी। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिमांशी यादव,  बी.ए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान साहिल यादव, मुस्कान धुर्वे बी.ए प्रथम वर्ष,  एवं तृतीय स्थान हेमा पटेल एवं कुमकुम सैनी एम.ए. द्वितीय सेमेस्टर एवं अंजना वाथरी एम.ए द्वितीय सेमेस्टर, मनीषा उइके, आरती यादव बीए प्रथम वर्ष ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता, श्रीमती सुशीला वरवड़े डॉ असुंता कुजूर, डॉ. मुकेश जोठे डॉ मनीष चौरे, योगेश गौर, डॉ दुर्गेश कुमार लसगरिया एवं अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *