मतदाता जागरूकता को लेकर हुआ मैत्री महिला क्रिकेट मैच
नर्मदापुरम। संपूर्ण जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां तेजी से जारी हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह व सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत के मार्गदर्शन में संचालित मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज जनपद पंचायत नर्मदापुरम में 32 ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान एक साथ चलाया गया,जिसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया मतदाताओं को जागरूक करने के लिये महिला क्रिकेट मैच, खेल प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता मेहदी प्रतियोगिता, सायकल रैली, जागरूकता रैली शपथ आदि गतिविधियां की गई। गतिविधियों में सबसे रोचक गतिविधि मैत्री महिला क्रिकेट मैच रहा जो कि ग्राम पंचायत मेहरागांव, ब्यावरा, जासलपुर एवं बीसारोडा में आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत मेहरागांव में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हेमंत सूत्रकार एवं ब्लाक समन्वयक रामकुमार गौर भी उपस्थित रहे। यार्ड में आयोजित इस मैच में यार्ड टीम एवं मेहरागांव की टीम शामिल हुई। जिसमें कि यार्ड टीम विजेता रही। नीतू विनेकिया के नेत्रत्व में इस टीम ने पहले बेटिंग करते हुये 54 रन बनाये एवं मेहरागांव जिसमें बोरतलाई की महिलायें भी शामिल थीं। टीम को 55 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया। लक्ष्य प्राप्त करने के लिये मोनिका चव्हाण के नेत्रत्व में टीम के द्वारा केवल 43 रन ही बना पाई एवं 11 रनों से पराजित हो गई। मैच के आयोजन में सेक्टर अधिकारी के के मेहरा, सचिव योगेश गौर एवं सहायक सचिव जितेन्द्र पटेल का सराहनीय योगदान रहा। यार्ड की टीम में नीतू विनेकिया, स्वाति, छाया सौलकी अंजू भार्गव, विमला चौरे, माया, ज्योति रक्षा, मनीषा, सुनीता नागे नेहा गांवडे छाया साहू वंदाना शामिल रही वहीं मेहरागांव टीम में मोनिका रामवती, रत्नमाला ममता, सुखयती राजवती, कौशल्या, सुमन, सीमा, नीलम, प्रीति, गोमी रेखा विश्वकर्मा पूजा चौरे एवं विनीता शामिल थीं।