1300 रुपए का जुर्माना एवम 53 किलो जप्ती करवाई
नर्मदापुरमl कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के नेतृत्व में पॉलिथीन जप्ती अभियान अंतर्गत फूलवती सब्जी मंडी पोस्ट ऑफिस चौक के आसपास की दुकान एवं मॉल पर 53 किलो पॉलिथीन दुकानदारों पर 1 हजार 300 सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। फूलवती सब्जी मंडी क्षेत्र में अंकिता शांडिल्य जिला विधिक सहायता अधिकारी एवम नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन प्रतिबंध हेतु सभी व्यापारियों को जागरूक किया एवं अपने परिसर के आसपास होने वाली गंदगी एवम पन्नी पॉलीथिन उपयोग नही करने हेतु समझाइश दी। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम की गठित टीम जिसमें रवि सूर्यवंशी, सतीश यादव, गगन सोनी, विशाल शर्मा, सुनील शेख, सिकंदर उक्त कार्यक्रम में अंकिता शांडिल्य जिला विधिक सहायता अधिकारी, पैरा लीगल वालंटियर्स शिवम दुबे, रेखा सराठे, पल्लवी कीर, राजेंद्र कुशवाह, श्वेता रैकवार, ऋचा शर्मा एवं सामजिक कार्यकर्ता श्रीमती चांदनी कुशवाह द्वारा एवं संयुक्त दल के द्वारा मुख्य बाजार में जप्ती जुर्माना की कार्यवाही की गई। कचरे को स्वच्छता वाहन में हीं प्रदान करने के लिए आग्रह किया l साथ ही फूलवती सब्जी मंडी में सभी अधिकारी कर्मचारी द्वारा श्रमदान किया गया। इसमें परिसर के आसपास होने वाली गंदगी को हटाया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी हिमेश्वरी पटले द्वारा सभी शहर वासियों से निवेदन किया है कि मां नर्मदा घाट परिसर को साफ एवम स्वच्छ बनाए रखने में नगर पालिका को सहयोग प्रदान करें। किसी भी प्रकार की गंदगी घाट परिसर में ना करें l स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी द्वारा बताया गया कि पॉलिथीन जप्ती एवं गंदगी करने वालों पर निरंतर जागरूकता के माध्यम से समझाएं दी जा रही है l