जिले में पदस्थ पटवारी मुख्यालय पर उपस्थित रहकर ग्रामवासियों के राजस्व कार्यों से संबंधित समस्याओं का निराकरण करें – कलेक्टर

नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने बैठक में राजस्व अधिकारियों को विभिन्न निर्देश देते हुए उन्हें आदेशित किया कि वे यह सुनिश्चित करे कि पटवारी गण सप्ताह में दो दिवस सोमवार एवं गुरुवार को अपनी-अपनी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे और ग्रामवासियों/कृषकों के राजस्व कार्यों से संबंधित समस्याओं का समय सीमा में निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर सुश्री मीना ने ग्रामवासियो से आग्रह किया है कि वे प्रति सप्ताह निर्धारित उक्त दिवसों में अपने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जाकर पटवारी से संपर्क कर अपने राजस्व कार्यो से संबंधित समस्याओं का निराकरण कराए। उक्त कार्य में लापरवाही करने वाले राजस्व अधिकारियों एवं पटवारियों के विरूद्ध ग्रामवासियों से शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

About The Author