जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत ने किया कुलामड़ी एवं रायपुर के तालाब का निरीक्षण

नर्मदापुरम।  समीपस्‍थ ग्राम कुलामड़ी एवं रायपुर में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोजान सिंह रावत  के द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत तालाब का निरीक्षण किया। ज्ञातत्‍य है कि जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत  पूर्व से निर्मित जल संग्रहण संरचनायें जैसे नदी, तालाबों, कुआं, बावड़ी इत्यादि अनुपयोगी हो चुके जल श्रोतों को अविरल बनाये जाने के लिये इन संरचनाओं का पुनरोद्धार/जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण किया जाकर इन्हें उपयोगी बनाया जाना है। इसी तारतम्‍य में श्री रावत द्वारा  कुलामड़ी एवं रायपुर पंचायतों के तालाबों का निरीक्षण कर तालाब के सौदर्यीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं जल संवर्धन के संबंध में ग्राम पंचायत को रणनीति बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान श्री रावत के द्वारा ग्राम रायपुर में मुख्‍यमंत्री ग्राम सड़क एवं अवसंरचना योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन ग्रेवल रोड का निरीक्षण भी किया गया।  भ्रमण के दौरान जनपद अध्‍यक्ष भूपेन्‍द्र चौकसे, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हेमंत सूत्रकार, जनपद सदस्‍य रीतेश पासी, सरपंच वर्षा चौरे, सरपंच शशांक मिश्रा, उपयंत्री एस के गौर, सचिव किरण चौरे, सचिव लालता मलैया, ग्राम रोजगार सहायक सुनील जायसवाल सहित अन्‍य ग्रामवासी उपस्थित रहे। 

About The Author