शिक्षा विभाग एवं आजाद ईलेवन के बीच हुआ मुकाबला
नर्मदापुरम। आगामी लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत मतदाता जागरूक अभियान स्वीप प्लान के तहत जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदा पुरम द्वारा आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन प्राप्त है सुबह 7 बजे से केंद्रीय विद्यालय मैदान एस०पी०एम० नर्मदा पुरम में शिक्षा विभाग तथा आजाद ईलेवन के बीच खेला गया , सबसे पहले जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदा पुरम द्वारा समस्त प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया । इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रजातंत्र से नाता है हम भारत के मतदाता हैं! ”आओ मिलकर अलख जगायें शत प्रतिशत मतदान करावे ” नारो का उद्घोष करते हुए लोकसभा निर्वाचन हेतु शत प्रतिशत मतदान किए जाने तथा परिवार समाज तथा आसपास के जन समूह को मतदान किए जाने हेतु जन जागरूक करने हेतु शपथ दिलाई गई। मैच के प्रारंभ में आजाद ईलेवन ने टॉस जीत कर बॉलिंग करने का फैसला लिया शिक्षा विभाग की टीम द्वारा सर्वप्रथम बैटिंग करते हुए 6.8 के औसत से 16 ओवर में 105 रन का लक्ष्य आजाद ईलेवन को दिया जिसे आजाद ईलेवन ने 6.9 के औसत से 15 ओवर दो बाल में ही प्राप्त कर लिया। शिक्षा विभाग टीम के कप्तान अरविंद तिवारी तथा आजाद ईलेवन टीम के कप्तान माधव हणे द्वारा मैच के समापन पर जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदा पुरम का आभार व्यक्त करते हुए स्वीप गतिविधि के अंतर्गत खेले गए मैच को एक अनूठी पहल मानते हुए इस प्रकार की गतिविधि को निरंतर किए जाने तथा समस्त प्रतिभागियों को मतदान किए जाने की शपथ दिलाई गई।