महिला सशक्तिकरण के लिए साइकिल से नर्मदा यात्रा पर निकली बेटी शारदा ठाकुर

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के सोहगपुर की बेटी शारदा ठाकुर पिछले 200 दिनों से साइकिल से माँ नर्मदा की परिक्रमा बेटी बचाओ और महिला सशक्तिकरण के लिए कर रही है। सोमवार शाम बेटी शारदा नर्मदापुरम पहुंची। नर्मदापुरम के शिवाजी चौक पर युवाओं ने उनका पुष्पवर्षा कर स्वागत किया इसके बाद सेठानी घाट तक कई समाजसेवी व व्यापारियों ने स्वागत किया। बेटी शारदा की इस यात्रा का स्वागत करने वाले मनीष परदेशी ने बताया कि बेटी शारदा ठाकुर को सेठानी घाट पर माँ नर्मदा का पूजन कराया गया। नर्मदा यात्रा पर निकली शारदा ठाकुर ने बताया कि वह राष्ट्रीय स्तर की फ्री स्टाइल बक्सर है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ट्रेनिंग भी देती है। वह अब तक 500 से अधिक लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की निःशुल्क ट्रैनिंग दे चुकी है।

उन्होंने ओम्कारेश्वर से सायकल से नर्मदा परिक्रमा शुरू की थी। इस अवसर पर युवा मनीष परदेशी , सुंदरम अग्रवाल , देवा रूसिया सहित अन्य युवाओं ने स्वागत किया। सुबह माँ नर्मदा का पूजन कर आगे की यात्रा के लिए रवाना होंगी। ओंकारेश्वर में उनकी इस नर्मदा परिक्रमा यात्रा का समापन होगा।

About The Author