नर्मदापुरम। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशन में 1मई 2024 को मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में जिले में 01 से 04 मई तक विधिक साक्षरता का आयोजन विधिक सेवा प्राधिकरण एवं श्रम विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में आज दिनांक 02 मई को औद्योगिक क्षेत्र खेद इटारसी में राठी वेयर हाउस परिसर में क्षेत्र के मज़दूरों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मज़दूरों को मज़दूरी से सबमधित समस्त अधिनियमो से अवगत कराया गया। मध्य प्रदेश शाशन द्वारा निर्धारित न्यूनतम भुगतान, समान काम केलिए समान वेतन एवं मज़दूरि नही मिलने पर करने वाला प्रक्रिया आदि से अवगत कराया।
जिसमें विधिक विभाग द्वारा मजदूर पर होने वाले अत्याचार एवं शोषण के विरुद्ध कर्मचारियों को उनके अधिकार से अवगत कराया साथ ही स्वास्थ्य के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य भी किया गया जिसमें बीपी, शुगर, टीवी, मलेरिया एवं कुष्ठ की जांच की गई अन्य स्वास्थ्य लाभ भी दिलाया गया विधिक विभाग से विधिक जिला न्यायाधीश सचिव विधिक प्राधिकरण शशि सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी अंकिता शांडिल्य, श्रम अधिकारी वर्षा इरपाचे, श्रम निरीक्षक ज्योति अय्यर, सरिता साहू, स्वास्थ्य विभाग से डॉ शशांक प्रताप सिंह चौहान, मेडिकल ऑफिसर डॉ अनिल बुनकर, दंत चिकित्सक डॉ नितेश दीवान आदि उपस्थित रहे।