सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत ने ली बूथ लेबल जागरूकता समूहों की बैठक

नर्मदापुरम  । लोकसभा निर्वाचन 2024  के अंतर्गत जनपद पंचायत नर्मदापुरम एवं नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम के अंतर्गत समस्‍त आने वाले मतदान केन्‍द्रों के बूथ लेबल जागरूकता समूहों की बैठक स्‍थानीय नर्मदा महाविद्यालय में सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत के नेतृत्व  में संपन्‍न हुई । बैठक में मतदान का प्रतिशत बेहतर रहे एवं मतदान केन्‍द्र पर सुविधायें ठीक रहें इसके लिये चर्चा की गई । बूथ लेबल मतदाता जागरूकता समूह के साथ की गई। बैठक में श्री रावत ने बताया कि इस बार मतदान दिवस के दिन शादियां अधिक हैं एवं मतदान के दिन गर्मी भी अधिक रहेगी इन दोनों कारणों  से मतदान पर असर नहीं हो इसके लिये जो भी शादी वाले परिवार हैं उनके घर जाकर संपर्क करें ताकि वे मतदान अवश्‍य करें शादी में जिनके यहां बारात आना है वह परिवार घर पर ही रहेगा उसको केवल मतदान के लिये प्रेरित करना है दूसरा जिन परिवारों के घर से बारात जाना है आपको उस परिवार को वोट डालकर ही बाहर जाये ऐसी समझाईश देना है आपने कहा कि कुछ परिवार ऐसे भी होंगे जिनके रिस्‍तेदारों के यहां  शादी है एवं घर से बाहर जाना है आपको ऐसे परिवारों का चिन्‍हांकन करना है जिन्‍हें मतदान करने के उपरांत ही विवाह में सम्मिलित होने की समझाइश दी जाना है। आपने बीएलओ को निर्देशित किया की मतदाता पर्ची वितरण का कार्य 100 प्रतिशत हो जाये ।

26 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर मतदान केन्‍द्रों पर व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में श्री रावत के द्वारा निर्देश दिये गये है प्रत्‍येक मतदान केन्‍द्र पर छाया हो , मतदाताओं के लिये बैठने की व्‍यवस्‍था हो, शीतल पेयजल की व्‍यव्‍स्‍था हो, मतदान केन्‍द्र पर कूलर हो।  आपने कहा कि किसी भी प्रकार से मतदाता एवं मतदान दल को परेशानी नहीं होना चाहिये।

मतदान दिवस में 03 दिन शेष बचे हैं आपने कहा कि इन तीन दिनों में दस्‍तक अभियान चलाईये एवं घर घर जाकर मतदाताओं को जागरूक कीजिये कोई भी मतदाता बगैर मतदान के नही रहे । बैठक में सीईओ जनपद पंचायत हेमंत सूत्रकार, सहित नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम एवं जनपद पंचायत अंतगर्त आने वाली 49 पंचायतों के मतदान केन्‍द्रों के  बूथ लेबल मतदाता जागरूकता समूहों  के सदस्‍य  शामिल रहे।

About The Author