मतदान कर्मी अथवा मतदाता अस्वस्थ होने की स्थिति में निकट के स्वास्थ्य केंद्र की मैपिंग की गई है और उपचार की समुचित व्यवस्था रहेगी

नर्मदापुरम।   कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत संसदीय क्षेत्र 17 होशंगाबाद में 26 अप्रैल को मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। 26 अप्रैल को मुहूर्त की बहुत सी शादियां होने वाली है, ऐसे लोग जिनके विवाह होने हैं, उनसे और उनके परिजनों से संपर्क करके उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रेहा है। मतदान करना हमारा एक अमूल्य अधिकार है जो संविधान हमें प्रदान करता है। अतः इस अधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंगलवार को चुनाव तैयारी की समीक्षा बैठक ले रही थी। उन्होंने बताया कि मतदान केदो में व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी, यदि कोई दिव्यांग व्यक्ति या वृद्ध जन व्हीलचेयर की मांग करता है तो उन्हें व्हीलचेयर उपलब्ध कराया जाएगा। मतदान दिवस पर हर सेक्टर अधिकारी के साथ एक चिकित्सक और मेडिकल किट रहेंगे और हर मतदान केंद्र पर मेडिकल किट रहेगा। हृदय घात से प्रारंभिक उपचार के लिए टैबलेट भी प्रदान की जाएगी।

मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए की सामग्री वितरण स्थल एवं वापसी स्थल में पानी की टैंकर, शौचालय एवं लाइट की व्यवस्था प्राथमिकता से की जाएगी। शहरी क्षेत्र के महिला बूथो में भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर पालिका सभी आवश्यक व्यवस्थाएं रखेगी।  सभी नगर पालिका कर्मियों के पहचान पत्र भी बनाए जाएंगे।

About The Author