पर्यटन स्थल पचमढ़ी में स्वीप गतिविधि से मतदाता जागरूकता की अनूठी पहल

नर्मदापुरम।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना एवं स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री सोजान सिंह रावत के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध पर्यटन हिल स्टेशन पचमढ़ी में इन दिनों पहुंच रहे सेकड़ो पर्यटकों को सतपुडा एडवेंचर क्लब द्वारा विभिन्न एडवेंचर द्वारा अनूठी पहल की गई है। बाइक राइडिंग, कार राइडिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई। मतदान दिवस 26 अप्रैल को मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया गया।

About The Author