छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना एवं स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में आज 28 मार्च 2024 को शासकीय गृह विज्ञान अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय नर्मदापुरम में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत स्वीप अभियान की गतिविधियां के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता गतिविधि में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं मतदान करने के लिए सभी को प्रेरित किया।