राम जन्‍म उत्‍सव के साथ मतदान करने की ली शपथ

नर्मदापुरम ।  वार्ड नम्‍बर 12 नंद बिहार कॉलोनी में भगवान राम का जन्‍म दिन मनाया गया पूजन एवं आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान को इसके लिये प्रशासन लगा हुआ है एवं आये दिन विभिन्‍न्‍ माध्‍यमों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। नंद बिहार कॉलोनी में सभी मतदाता अपने मत का उपयोग करें इसके लिये चर्चा की गई एवं सभी सदस्‍य परिवार में जितने मतदाता हैं सभी अपने मत का उपयोग करेंगे ऐसा निर्णय लिया गया। मंदिर प्रांगण में सभी उपस्थित कॉलोनीवासियों ने मतदाता शपथ भी ली जिसमें 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने की शपथ ली । कार्यक्रम में कपिल मीना, राजकुमारी मीना, सतीश सोनी, हरगोविंद शुक्‍ला, आयुष शुक्‍ला, रामकुमार गौर, सुमित सिंह, मथुरा प्रसाद चौरे, रामनारायण गौर, विनोद दीक्षित, क्षमा केवट,रमा केवट, पूनम मेहरा सहित अन्‍य कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।

About The Author