आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में स्ट्रांग रूम में मानक मापदंडों के अनुसार सुरक्षा एवं विद्युत व्यवस्था आदि के पुख्ता इंतजाम किए

आयुक्त नर्मदापुरम संभाग ने किया तहसील एवं अनुविभागीय कार्यालय (राजस्व) का औचक निरीक्षण

नर्मदापुरम  बुधवार 6 मार्च 2024 को संभाग आयुक्त नर्मदापुरम संभाग डॉ पवन कुमार शर्मा द्वारा आईटीआई कॉलेज स्थित मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना सहित जिले के अन्‍य अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान आयुक्त डॉ शर्मा ने विद्युत व्यवस्था आदि का बारीकी से निरीक्षण किया एवं लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया है कि विद्युत व्यवस्था पुख्ता रखी जाए ताकि मतगणना के समय किसी भी प्रकार की अनावश्यक समस्या उत्पन्न ना हो साथ ही आयुक्त डॉ शर्मा ने स्ट्रांग रूम का चारों तरफ से निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्ट्रांग रूम की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना की जाए।

      आयुक्त डॉक्टर शर्मा ने तवा भवन स्थित तहसील न्यायालय (नगर) का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों के आदेश  में गुणवत्ता कायम रखें। कोई भी राजस्व आदेश साइक्लोस्टाइल तरीके का नहीं होना चाहिए। डॉ शर्मा ने स्वयं न्यायालय में दर्ज राजस्व प्रकरणों के दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया एवं उनमें पाई गई अनियमितताओं के आधार पर तहसीलदार (नगर) को नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर नर्मदापुरम को दिए। आयुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा ने राजस्व महाअभियान अंतर्गत दर्ज शिकायतों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति  अनावश्यक परेशान ना हो जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का संपूर्ण लाभ मिले।

      साथ ही साथ आयुक्त डॉ शर्मा ने अनुविभागीय न्यायालय (राजस्व ) नर्मदापुरम का भी निरीक्षण किया एवं लंबे समय से लंबित प्रकरणों के संबंध में एसडीएम के रीडर को नोटिस देने के लिए भी कलेक्टर नर्मदापुरम को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने निराकृत प्रकरणों के समस्त दस्तावेज सुरक्षित ढंग से संग्रहित करने के निर्देश भी दिए साथ ही उन्होंने कार्यालय भवन का भी निरिक्षण किया एवं कार्यालय में साफ सफाई एवं मेंटनेंस सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए।

About The Author