ब्लाक समन्वयक रामकुमार गौर ने मतदाताओं से की मतदान करने की अपील बीलएओ के सांथ बांटी मतदाता पर्ची
नर्मदापुरम । जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है प्रशासनिक अमला निर्वाचन संबंधी कार्य में गति लाते जा रहा है। वर्तमान में सभी जगह बीएलओ के द्वारा मतदाता पर्ची बांटी जा रही है साथ ही मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं को जागरूक करने एवं स्वीप गतिविधियों को फील्ड पर देखने के लिये जनपद पंचायत से ब्लाक समन्वयक रामकुमार गौर के द्वारा ग्राम पंचायत खरखेड़ी में भ्रमण किया गया। ग्राम खरखेड़ी का मतदान केन्द्र क्रमांक 197 विधान सभा सिवनी मालवा का मतदान केन्द्र है जो शासकीय माध्यमिक शाला में है। नर्मदा नदी के किनारे बसे इस ग्राम में 635 मतदाता हैं 80 वर्ष से अधिक उम्र के 5 मतदाता हैं एवं 3 दिव्यांग मतदाता हैं जिनने मतदान केन्द्र पर मतदान करने की सहमति दी है। ग्राम के सभी मतदाता पोलिंग बूथ पर ही मतदान करेंगे। ग्राम में आये दिन पटे घांट पर शादी विवाह एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहते हैं सचिव सहायक सचिव एवं बीएलओ के द्वारा कार्यक्रम में आने वाले मतदाताओं से लोकसभा निर्वाचन2024 में मतदान करने की अपील की जाति है । मतदाता जागरूकता अभियान में आज ब्लाक समन्वयक रामकुमार गौर, बीएलओ रामप्रकाश गौर, सचिव ओमप्रकाश सोनिया एवं सहायक सचिव मनोज सेवरिया के द्वारा घर घर जाकर मतदाता पर्ची वितरित की गई एवं मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।