नर्मदापुरम। संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास एचके शर्मा ने नर्मदापुरम शहर में संचालित वार्ड 13 के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 1, 2 एवं वार्ड 12 के केन्द्र क्रमांक 2 तथा वार्ड 17 के मिनी आँगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 4 का औचक निरीक्षण किया। बताया गया है कि निरीक्षण के दौरान 23 मार्च तक चल रहे पोषण पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित गतिविधियों का श्री शर्मा ने अवलोकन किया। उन्होंने आंगनबाड़ी में पोषण ट्रेकर में दर्ज की जा रही रिर्पोटर्स का भी अवलोकन किया तथा निर्देशित किया कि ट्रेकर एप में प्रविष्टि प्रतिदिन सही-सही की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के लिए स्वसहायता समूह द्वारा प्रदायित नाश्ता, भोजन गुणवत्तायुक्त रहे। उन्होंने आंगनबाड़ी में प्रतिमाह की 11 तारीख से आयोजित होने वाले मासिक शारीरिक माप दिवस का भी अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए एवं मौके पर ही आंगनबाड़ी केन्द्र में उपस्थित बच्वों के वजन, ऊँचाई का सत्यापन भी किया। श्री शर्मा ने आँगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को नियमित रूप से समय पर आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने, केन्द्र परिसर में साफ-सफाई रखने एवं बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुसार समय पर नाश्ता एवं भोजन प्रदाय करने के निर्देश दिए। साथ ही श्री शर्मा ने निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें।
Related Posts
अब लाड़ली बहनों को 1250 नहीं 3 हजार रुपए मिलेंगे ? शिवराज सिंह चौहान ने कर दिया ऐलान
भोपाल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में गेम चेंजर मानी जाने वाली लाड़ली बहना योजना एक बार फिर सुर्खियों में आ…
एड्स जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत गोद ग्राम डोंगरवाड़ा में प्रश्नावली द्वारा सर्वेक्षण
नर्मदापुरम। शासकीय गृह विज्ञान स्नाकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन के संयुक्त तत्वाधान में एड्स जागरूकता पखवाड़ा…
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 का आयोजन
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को परिवहन मंत्री श्री सिंह फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज नर्मदापुरम। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2024 को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड…