जनपद पंचायत केसला में समूह की महिलाओं ने मेहंदी,  रंगोली बनाकर और रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया

नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना एवं स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में नर्मदापुरम जिले के जनपद पंचायत केसला में रेवा संकुल स्तरीय संघ केसला द्वारा मतदाताओं को मतदान दिवस 26 अप्रैल को मतदान करने के लिये स्व सहायता समूह की महिलाओं ने जनपत पंचायत के रेवा संकुल कक्ष में स्व सहायता समूह की सदस्य एवं गांव की अन्य महिलाओं ने मेहंदी, रंगोली बनाई और मतदाता जागरूकता रैली निकाली।

      सहायक विकासखंड प्रबंधक खुशबू कोरी ने बताया कि जनपद पंचायत केसला में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। सहायक विकासखंड प्रबंधक खुशबू ने बताया की जनपद पंचायत, स्कूल और आंगनबाड़ी में आने वाले सभी ग्रामीणों को मतदान करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान में ग्राम पंचायत स्तर पर पदस्थ समस्त शासकीय अमला लगा हुआ है। साथ ही समूह की महिलाओं के द्वारा भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

About The Author