कलश यात्रा के सांथ हुआ पंच कुण्‍डीय गायत्री यज्ञ का प्रारंभ

नर्मदापुरम।   स्‍थानीय गोल्‍डल सिलीकॉन सिटी नर्मदापुरम में गायत्री परिवार नर्मदापुरम एवं गोल्‍डन सिलीकान सिटी परिवार के तत्‍वाधान में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधियों के द्वारा पंच कुण्‍डीय गायत्री यज्ञ किया जा रहा है । आज कलश यात्रा के सांथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया । शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा टोलीनायक रघुनाथ प्रसाद हजारी ने बताया कि दिनांक 25 एवं  26 तारीख को सुबह 7 से 11 बजे तक यज्ञ किया जायेगा एवं यज्ञ के सांथ सांथ संस्‍कार भी कराये जायेंगे 25 की शाम को दीपयज्ञ का आयोजन भी किया जायेगा। आपके सांथ टोली में अमृतलाल मिश्रा, वासुदेव डांगे ,  नर्बद राजपूत एवं यश खरे आये हैं जो कि यज्ञ  एवं सभी संस्‍कारों को संपन्‍न करायेंगे। 

About The Author