बारिश हो या मौसम गर्म, निभाना है हमें लोकतंत्र का धर्म – सारिका घारू

लोकसभा में 5 साल के लिये अपने प्रतिनिधि चुनने के लिये रह गये हैं कुछ ही दिन शेष – सारिका

नर्मदापुरम। कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन मे सारिका का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम लोकसभा चुनावों के लिये अब कुछ ही समय शेष रह गया है। इसमें हर मतदाता करे मतदान इस बात के लिये जागरूक करने स्वीप आइकॉन सारिका घारू कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन मे विभिन्न कार्यक्रम कर रही है। इसमें भारत निर्वाचन आयोग के समय – समय पर दिये जा रहे निर्देशों के अनुसार मतदाताओं को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है।

      सारिका ने बताया कि मतदान की दिनांक को गर्मी की संभावना को देखते हुये निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों पर टेंट, मेडिकल किट और पानी जैसी जरूरी व्यवस्थाएं की हैं। वहां गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों का विशेष ध्‍यान रखने वालंटियर भी होंगे।

      मौसम बाधा न बने इस बात के लिए मतदाताओं को प्रेरित करते हुये सारिका ने कहा कि कर लीजिये तैयारी पांच साल के लिये आपके प्रतिनिधि के चुनाव की। करना है सौ प्रतिशत मतदान और लोकतंत्र को बनाना है महान।

About The Author