नर्मदापुरम। रसूलिया स्थित सहयोग विशेष आवासीय विद्यालय (दृष्टिबाधितार्थ) के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए दिव्यांग मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया। इसमें छात्र छात्राओं ने दिव्यांगों को मतदान देने के महत्त्व एवं अधिकार के विषय में बताया। अभियान में विद्यालय के यश मीणा, ऋषिका भल्लावी, रश्मि ककोडिया सहित छात्र छात्राओं ने मतदान के विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसमे दिव्यांगों को मतदान देते के लिए प्रेरणा दी लोगो ने नाट्य प्रस्तुतीकरण की सराहना की, विद्यार्थियों ने सड़क पर जाकर मतदान के लिए नारे लगाए तथा लोगो को मतदान लिए जागरूक किया। विद्यालय में मतदान की रंगोली बनाई।
जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक डॉ. आशीष चटर्जी ने बताया कि मतदान जागरूकता के लिए हमारे विद्यार्थी सदैव कार्यक्रम आयोजित करते रहे हैं। वर्तमान में भी वे आम जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार कार्य कर रहें हैं।