प्रतिभावान खिलाड़ी छात्राओं को किया सम्मानित
बैतूल। संभागायुक्त नर्मदापुरम संभाग के जी तिवारी ने गुरुवार को क्रीड़ा परिसर बैतूल का आकस्मिक निरीक्षण कर यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां प्रतिभावान खिलाड़ियों से चर्चा कर उनकी खेल और पढ़ाई संबंधी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने जूडो में गोल्ड मिलने पर सुश्री शिवानी कवड़े एवं करास में गोल्ड मिलने पर विजेता सेलुकर, खुशबू उईके एवं हर्षिता उईके को सम्मानित किया। इस दौरान कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, एसडीएम राजीव कहार, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्रीमती शिल्पा जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।