जिले के सभी पेट्रोल पंप्स पर है पेट्रोल डीजल की उपलब्धता

नर्मदापुरम। जिला आपूर्ति नियंत्रक नर्मदापुरम श्रीमती ज्योति जैन ने बताया कि जिला नर्मदापुरम में कुल चालू अवस्था में 126 पेट्रोल/डीजल पंप संचालित है। जिसमें से आज दिनांक 02 जनवरी को 92 पेट्रोल/डीजल पंपों पर ग्राहकों के लिये पेट्रोल/ डीजल उपलब्ध है। उक्त पेट्रोल/डीजल पंपों से ग्राहकों को उनकी मांग अनुसार पेट्रोल / डीजल प्रदाय किया जा रहा है। जिले को इटारसी डिपों से 120000 लीटर पेट्रोल/डीजल (पेट्रोल 60000+डीजल 60000 लीटर) की आपूर्ति की गई है, बीपीसीएल डिपों बकानिया भोपाल से 96000 लीटर पेट्रोल/डीजल (पेट्रोल 57000+डीजल 39000 लीटर) की आपूर्ति की गई है तथा रिलायंस डिपो 96000 लीटर पेट्रोल / डीजल (पेट्रोल 57000+डीजल 39000 लीटर) की आपूर्ति की गई है। इस प्रकार जिले के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर 312000 लीटर पेट्रोल / डीजल (पेट्रोल 174000+डीजल 138000 लीटर) की सप्लाई प्राप्त हो चुकी है। विभिन्न डिपो में जिन भी पेट्रोल पंपों के इंडेन्ट (मांग पत्र) लगे हुये है, उन्हे आज शाम तक की स्थिति में सप्लाई प्राप्त हो जावेगी। किसी भी तहसील में पेट्रोल/डीजल की अनुपलब्धता की स्थिति नही है।

पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल / डीजल का स्टॉक संरक्षित कर रखा गया है।

      जिला नर्मदापुरम में कुल 25 गैस एजेंसियों संचालित है, जिनमें आज 2 जनवरी की स्थिति में 24 गैस एजेंसियों पर ग्राहकों के लिये घरेलू एवं व्यवसायिक गैस सिलेंडर उपलब्ध है। उक्त गैस एजेंसियों से बुकिंग / वेटिंग के आधार पर ग्राहकों को घरेलू/व्यवसायिक गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जा रही है। एक गैस एजेंसी (अविरत गैस एजेंसी नर्मदापुरम) पर आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु डिपो से लगातार संपर्क किया जा रहा है।

About The Author