इटारसी के खेडा तालाब का किया जा रहा उन्‍नयन एवं जीर्णोद्धार

इटारसी।  जिले में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन की दिशा में कलेक्‍टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और नागरिकों को जल संरक्षण की दिशा में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है। अभियान अवधि में जल स्रोतों की सफाई और रखरखाव किया जा रहा है जिनमें नदियों, तालाबों और अन्य जल निकायों की सफाई और उनका उचित रखरखाव किया जा रहा है। साथ ही वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने के लिए घरों और सार्वजनिक स्थानों पर वर्षा जल संचयन संरचनाओं के निर्माण को प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा जल स्रोतों के आसपास और खाली भूमि पर वृक्षारोपण भी किया जा रहा है ताकि मिट्टी के कटाव को रोका जा सके और जल संरक्षण में मदद मिले। अभियान के तहत पूरे जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर जल संरक्षण के महत्व पर कार्यशालाएं, सेमिनार और नुक्कड़ नाटक के माध्‍यम से लोगो को जागरुक किया जा रहा है।  यह अभियान विभिन्न सरकारी विभागों, गैर-सरकारी संगठनों और स्थानीय समुदायों के सक्रिय सहयोग से संचालित किया जा रहा है।

इटारसी नगर अंतर्गत किया जा रहा खेडा तालाब का उन्‍नयन एवं निर्माण कार्य

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत इटारसी नगर के खेडा तालाब का उन्‍नयन कार्य किया जा रहा है। जिससे वर्षा काल में तालाब में अधिक से अधिक मात्रा में जल संचयन किया जा सके। उन्‍नयन कार्य अंतर्गत तालाब का गहरीकरण किया जा रहा है जिससे तालाब की जलभरण क्षमता को बढ़ाया जा सके साथ ही तालाब की साफ सफाई का कार्य भी अभियान अ‍वधि में किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *