आमूपुरा के बच्‍चों ने नाटक के माध्‍यम से की वोट डालने की अपील

नर्मदापुरम ।    मतदान के दिन शादी के अवसर पर लोग वोट से ज्‍यादा विवाह को महत्‍व देते हैं । कुछ ग्रामीण शादी वाले परिवार के घर आकर वोट डालने की सलाह देते हैं एवं वोट के महत्‍व को बताते हैं इससे परिवार के लोग प्रेरित होकर वोट डालते हैं। यह सब होता है माध्‍यमिक शाला आमूपुरा के शिक्षक प्रेमसिंह सोनगरे के द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध में तैयार कराये नाटक में । नाटक के माध्‍यम से ग्रामीणों को जागरूक करने एवं 26 अप्रैल को मतदान हेतु अलग अलग तरह से प्रयास किया जा रहे हैं इसी तारतम्‍य में नाटक का मंचन शासकीय माध्‍यमिक शाला आमूपुरा में किया। नाटक  के मंचन में माध्‍यमिक शाला के छात्र छात्रायें जिसमें श्रद्धा यादव, राजा यादव, राजू यादव, करण यादव, शुभम यादव, एवं मोनिष यादव शामिल हुये। नाटक को बूथ लेबल मतदाता जागरूकता समूह के सांथ ग्रामीणों ने देखा ।  

About The Author