रोहना के मतदान केन्‍द्र क्रमांक 13 एवं 14 पर मतदान करने की ली शपथ

नर्मदापुरम ।  समीपथ ग्राम रोहना में 02 मतदान केन्‍द्र हैं जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 13 शासकीय प्राथमिक शाला रोहना एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 14 शासकीय माध्यमिक शाला रोहना हैं जो दोनों एक ही परिसर में हैं । बीएलओ प्रयास गोस्‍वामी एवं अनिल मेहरा हैं जिनके द्वारा निरंतर मतदाताओं को जागरूक करने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। आज ग्राम पंचायत में सीईओ जनपद पंचायत के भ्रमण के दौरान भी मतदाता जागरूकता अभियान पर चर्चा की गई सीईओ हंमंत सूत्रकार ने दोनों मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण किया एवं निरीक्षण उपरांत उपस्थित अमले को मतदान हेतु सपथ दिलाई गई । जिसमें बीएलओ प्रयास गोस्वामी, अनिल मेहरा सचिव विजय चौरे प्राचार्य बी के नरवरिया, शिक्षक योगेश तिवारी, रश्मि दुबे शैल्‍वी पवार, सुनील गौर, रेखा बिनोदया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजू पटवा, आशा साहू सहायिका पूजा, पूनम बाई एवं अन्‍य ग्रामीण सहित जनपद पंचायत से सहायक लेखा अधिकारी महेश दुबे एवं बीपीओ रेवाशंकर लोवंशी उपस्थित रहे । 

About The Author