भोपाल । मध्यप्रदेश में पिछले 5 दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा समेत 36 जिलों में कही आंधी, बारिश तो कहीं ओले का रेड अलर्ट है। वहीं, अगले 4 दिन तक आंधी, बारिश और ओले का दौर जारी रह सकता है। हवा की रफ्तार 30Km और अधिकतम गति 60Km प्रतिघंटा तक रह सकती है।
मौसम विभाग ने उपरोक्त मौसम संबंधी गतिविधि को देखते हुए 12 और 13 अप्रैल को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा बिजली गिरने की आशंका जताई गई है, यहां 5.6 मिमी से 64.4 मिमी तक बारिश होने का अनुमान है।
वहीं आज, 12 अप्रैल को पूर्वी मध्य प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 70 की तक इजाफा होने के आसार हैं।
12 और 13 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों, झारखंड, ओडिशा, बिहार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज के साथ बादलों के बरसने का अनुमान लगाया गया है। इन राज्यों में 5.6 मिमी से 64.4 मिमी तक बारिश हो सकती है।
दक्षिण भारत में मौसम संबंधी बदलाव की बात करें तो, 12 और 13 अप्रैल को तमिलनाडु, पुडुचेरी-कराइकल, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा तथा कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की दर से चलने वाली तेज हवाओं के साथ होगी बारिश।
वहीं आज, 12 अप्रैल को मध्य प्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा के अलग-अलग हिस्सों में मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।