गेंहू खरीदी केन्‍द्र पर दिलाई मतदान करने की शपथ

नर्मदापुरम । कलेक्‍टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार अधिकारियों के द्वारा गेंहूं खरीदी केन्‍द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। निर्देश के पालन में जनपद पंचायत के अधिकारियों के द्वारा ग्राम पंचायत बेहराखेड़ी के ग्राम सुपरली में लक्ष्‍मी विनायक वेयर हाउस गेंहू खरीदी केन्‍द्र का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण करने गये जनपद पंचायत नर्मदापुरम के सीईओ हेमंत सूत्रकार, सहायक लेखा अधिकारी महेश दुबे एवं बीपीओ रेवाशंकर लोवंशी के द्वारा किसानों से मतदान करने के संबंध में चर्चा की गई एवं सभी किसानों को 26 अप्रैल को मतदान करने की अपील की अंत में सभी किसानों को मतदान हेतु सपथ दिलाई गई।

About The Author