कलेक्‍टर ने किया जिला कोषालय नर्मदापुरम के गढ़-कक्ष का वार्षिक निरीक्षण

नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिला कोषालय नर्मदापुरम के गढ़-कक्ष में न्यायालयीन एवं अन्य विभाग द्वारा रखी बहु-मूल्य संपत्तियाँ, स्टांपस, पेड-लॉक, तथा अन्य बहु-मूल्य संपत्तियों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषालय अधिकारी नितेश कुमार उइके व डी.पी. धुर्वे सहा. कोषालय अधिकारी, राजेश तोमर खजांची तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी नितेश कुमार उइके ने बताया कि कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा विधिवत रखी बहुमूल्य संपत्यिॉ तथा व्यवस्थित रिकार्ड पाये जाने पर प्रशंसा व्यक्त की गई।

About The Author