आम जनता को मतदान के प्रति जागरूक
नर्मदापुरम l जिले भर में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से एवं मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए सुचारू रूप से स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में जनपद पंचायत केसला के ग्राम पंचायत डोबीतालपुरा के ग्राम वासियों द्वारा आज पैदल मतदान जागरूकता रैली निकाली गई एवं ग्राम पंचायत बाबईखुर्द में आज मतदान जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षको, बीएलओ, ग्राम रोजगार सहायक, मोबिलाइजर, कोटवार, स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं ग्राम वासियों ने भाग लिया एवं मतदान करने का संदेश दिया। इसी प्रकार भविष्य विशेष संस्था नर्मदापुरम में स्वीप गतिविधि अंतर्गत दिव्यांग बच्चों द्वारा पेंटिंग की गई। मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा हैl