कलेक्टर ने किया जांच नाका, चेक पोस्ट एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

मतदान केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का किया निरीक्षण

नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से किया जा रहा है मतदाताओं को जागरूककलेक्टर ने स्वयं किया अवलोकन

नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना ने लोकसभा निर्वाचन के तहत ग्राम पंचायत एवं तहसील स्तर पर क्या तैयारी की जा रही है, उसका निरीक्षण करने आज माखन नगर का भ्रमण किया। कलेक्टर ने जांच नाका, चेक पोस्ट आंचल खेड़ा एवं नसीराबाद का निरीक्षण किया। तैनात अमले से आमने-सामने चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। इसी कड़ी में कलेक्टर ने आंचल खेड़ा के मतदान केंद्र क्रमांक 91, 92, 93, ग्राम समौन के मतदान केंद्र 61, 62 ग्राम गनेरा के मतदान केंद्र क्रमांक 17, 18 का निरीक्षण किया और मतदान केन्द्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया।  जहां कमी पाई गई वहां पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

      इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम कुठारिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत मतदाता जागरूकता प्रचार कार्य एनएसएस छात्राओं से भेंट की एवं उनके द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए किया जा रहे नुक्कड़ नाटक एवं गीत का अवलोकन किया और उनकी भरपूर सराहना की। माखन नगर में भी कलेक्टर ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे हैं कार्यक्रमों का अवलोकन किया।

      कलेक्टर ने सबसे पहले आंचल खेड़ा में स्थापित किए गए जांच नाका, चेक पोस्ट का निरीक्षण किया उन्होंने रजिस्टर चेक किया, रजिस्टर में एंट्री की जा रही गाड़ियों का आगमन देखा और निर्देश दिए कि चेक पोस्ट पर कार्यरत सभी लोगों के पहचान पत्र बनाए जाएं। बताया गया कि यहां पर पटवारी, कोटवार, सेक्टर पुलिस अधिकारी, आर आई की ड्यूटी लगाई गई है जो आने जाने वाले वाहनों की लगातार चेकिंग कर रहे हैं । चेक पोस्ट 24 घंटे कार्यरत है। अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु वाहनों से प्राप्त नहीं हुई है। कलेक्टर ने निर्देश दिए की चेकिंग के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियों का एक प्रपत्र बनाकर रखें और नाके पर वेब कास्टिंग की जाए और जब भी वाहनों की चेकिंग हो तो वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से की जाए। कलेक्टर ने आंचल खेड़ा के मतदान केंद्र 92 जो की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थित था का अवलोकन किया उन्होंने संबंधित अधिकारी को मतदान के दिन परिसर में टेंट लगाने एवं शौचालय को रनिंग कंडीशन में लाने के निर्देश दिए , बताया गया कि यहां पर कुल 1031 मतदाता हैं जिनमें 546 पुरुष एवं 485 महिला मतदाता है। बताया गया कि यहां पर घर-घर सर्वे कर लिया गया है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  प्रत्यक्ष संपर्क करके सभी को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं स्वीप की गतिविधियां विशेष तौर पर चलाई जा रही है। कलेक्टर ने निर्देश दिए की विगत विधानसभा चुनाव में जहां 85 प्रतिशत मतदान हुआ था वहां और मतदान प्रतिशत बढ़ाने की आवश्यकता है। कलेक्टर ने शत प्रतिशत मतदान कराने के निर्देश दिए।

      कलेक्टर ने ग्राम कुठारिया में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं से भेंट किया। छात्राओं का सात दिवसीय आवासीय शिविर लगा है। छात्राएं स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम नुक्कड़ नाटकों एवं गीतों के माध्यम से आम जनता तक पहुंचा रही हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर ने छात्राओं से पूछा कि वे मतदाताओं को किस तरह मतदान के लिए प्रेरित कर रही है। छात्राओं ने बताया कि हम उन्हें हर एक वोट का महत्व समझाते हैं और यह बताते हैं कि आपके एक वोट से सरकार बनेगी जो आपके लिए योजनाएं एवं रोजगार लेकर आएंगी। अगर अपने मतदान नहीं किया तो हो सकता है कि आपकी पसंद का जनप्रतिनिधि नहीं चुना जाए। कलेक्टर ने उनसे सवाल किया कि क्या धूप में भी लोग मतदान करने के लिए आएंगे यदि वे आनाकानी करते हैं तो आप कैसे उन्हें समझाएंगे। छात्रा  शिखा ने बताया कि धूप में भी जब हम खाना खा सकते हैं, घर के सारे काम कर सकते हैं। तो मतदान करने के लिए क्यों नहीं आ सकते। हम यही चीज आम लोगों को समझाते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत  माखनलाल चतुर्वेदी महाविद्यालय माखन नगर की छात्राएं एवं आसपास की छात्राएं लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। छात्राओं ने कलेक्टर को बैच भी लगाया। स्वीप के अंतर्गत किए जा रहे हैं भाषण, रंगोली, मेहंदी एवं वाद विवाद प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रोफेसर अनीता साहू एवं प्राचार्य नीता चौबे ने किए जा रहे कार्यों का ब्योरा दिया। कलेक्टर ने कहा कि सभी छात्राओं में अभूतपूर्व जोश है यह जोश बना रहना चाहिए। इस जोश का उपयोग युवा मतदाता मतदान में अवश्य करें। 85 प्लस एवं दिव्यांग मतदाता को विशेष रूप से घर से मतदान करने की सुविधा है। छात्राएं उनके बीच जाकर उन्हें मोटिवेट करें।

      कलेक्टर ने नगर परिषद माखन नगर के तत्वाधान में तहसील परिसर में  मतदाता जागरूकता के लिए किए जा रहे नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन का अवलोकन किया। तत्पश्चात कलेक्टर शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल माखन नगर पहुंची, यहां पर उन्होंने मतदान केंद्र क्रमांक 83 और 84 का निरीक्षण किया। बताया गया कि मतदान केंद्र क्रमांक 83 क्रिटिकल मतदान  केंद्र है। कलेक्टर यहां पर सभी मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त किया। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि वे यहां पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाए। गांव की महिलाओं ने भी बताया कि वह भी लोगों को जागरूक कर रही है। बृजेश त्रिवेदी ने मतदान को लेकर कविता सुनाई। कलेक्टर ने बृजेश त्रिवेदी को ब्रांड एंबेसडर बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

      ग्राम समौन पहुंचकर कलेक्टर ने मतदान केंद्र क्रमांक 61 का निरीक्षण किया। दिव्यांग एवं महिला प्रसाधन में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ग्राम गनेरा में उन्होंने शासकीय एकीकृत विद्यालय के मतदान केंद्र क्रमांक 17 और 18 का निरीक्षण किया। यहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध थी। केवल पानी की समस्या थी। कलेक्टर ने पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और कहां की एसडीएम दिव्यांग मतदान केंद्र भी बनाएं जहां पर केवल दिव्यांग कर्मचारी ही ड्यूटी करें। इसके लिए प्रॉपर तरीके से उनकी ट्रेनिंग भी हो जाए।

      कलेक्टर ने जांच नाका, चेक पोस्ट नसीराबाद का भी निरीक्षण किया । बताया गया कि उक्त जांच नाका  से प्रतिदिन विदिशा सीहोर बाबई पिपरिया से गाड़ी आती और जाती है। यहां उन्होंने सभी कर्मचारियों के परिचय पत्र बनाने के निर्देश दिए। कर्मचारियों को समय पर भोजन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।  और कहां की एसएसटी और एफ एसटी का व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं और जितने भी निर्देश है उसे ग्रुप में डालें।

      निरीक्षण के दौरान एसडीएम नर्मदा पुरम श्रीमती नीता कोरी एसडीएम सोहागपुर एवं तहसीलदार सोहागपुर सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित थे।

About The Author