पचमढ़ी नगर के जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण उपस्थित रहे
नर्मदापुरम। सोमवार को पचमढ़ी टैक्सी मालिक एवं चालक कल्याण संघ, गाईड कल्याण संघ, पचमढ़ी होटल एसोसिएशन एवं पर्यटकों के समक्ष बायसन लॉज पचमढ़ी में पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की सुविधा, साफ सफाई प्रबंधन सुदृढीकरण के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें श्री एल० कृष्णमूर्ती क्षेत्रसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, सुश्री पुजा नागले उपसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, संजीव कुमार शर्मा सहायक संवालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पचमढ़ी, श्री संतोष तिवारी एस०डी०एम० राजस्व पिपरिया, वैभव बैरागी तहसीलदार पिपरिया, श्री नीरज श्रीवास्तव सादा सी०ई०ओ पचमढ़ी, सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के अन्य अधिकारी एंव कर्मचारीगण, पचमढ़ी नगर के जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित बरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा हेतु पुरानी जिप्सी बन्द करने हेतु, समस्त पर्यटन स्थलों एवं पचमढ़ी नगर में सिंगल यूस प्लास्टिक को प्रतिबंध करने हेतु समझाईश दी गई। उपस्थित सदस्यों द्वारा बन्दरों से होने वाली जनघायल को रोकने हेतु उपस्थित अधिकारियों से निवेदन किया गया। जिस पर वनक्षेत्र में स्थित व्यू पाईन्ट से बन्दरों को हटा कर सुरक्षित रहवास पर छोड़े जाने हेतु क्षेत्रसंचालक द्वारा आश्वासन दिया गया।
कलेक्टर द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु उपस्थित सभी सदस्यों को स्वप्रेरणा से प्लास्टिक के इस्तेमाल को बन्द करना, पर्यटकों को साफ सफाई हेतु स्थानीय व्यक्तियों द्वारा प्रेरित करना, पचमढ़ी को दूरिस्ट मॉडल बनाना आदि के संबंध में आवश्यक सुझाव दिये गये।