राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों की बैठक  6  जनवरी को

नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में 6 जनवरी को प्रात: 11.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम श्री देवेंद्र कुमार सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 सिवनीमालवा, 137 होशंगाबाद, 138 सोहागपुर एवं 139 पिपरिया की मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन जिला कार्यालय एवं जिले की समस्त विधानसभाओं के कार्यालय एवं विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर 6 जनवरी 2024 को किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों/ प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे इस संबंध में आयोजित बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें।

About The Author