पर्यवेक्षकों की संयुक्त बैठक ली गई

न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं की जांच करने के निर्देश किया गया

नर्मदापुरम।संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती नीता कोरी के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु विधानसभा क्षेत्र 137 होशंगाबाद के द्वारा पटवारी, पंचायत सचिव, वार्ड मोहर्रिर नगर पालिका एवं महिला बाल विकास पर्यवेक्षकों की संयुक्त बैठक ली गई। उक्त बैठक में श्रीमती कोरी द्वारा सभी को मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं की जांच करने के निर्देश किया गया। साथ ही आपस में समन्वय कर निर्वाचन कार्य की सतत निगरानी करें। सभी को अपने अंतर्गत आने वाले क्षेत्र से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण कराने में सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी को निर्देशित किया गया कि आयोग के सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जावे एवं निर्वाचन के अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। उक्त बैठक में ग्रामीण तहसीलदार श्री शक्ति श्री तोमर, नगर तहसीलदार  देवशंकर धुर्वे, इटारसी तहसीलदार श्रीमती सुनीता साहनी, जनपद पंचायत सीईओ  हेमंत सूत्रकार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नर्मदापुरम श्रीमती हेमेश्वरी पटले एवं इटारसी से श्रीमती रितु मेहरा, नायब तहसीलदार श्रीमती कीर्ति प्रधान एवं श्रीमती सृष्टि डेहरिया एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About The Author