नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी दर्शनसिंह चौधरी के प्रथम नगर आगमन पर भाजपा संभागीय कार्यालय में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। श्री सिंह गुरूवार को नर्मदापुरम आए एवं मां नर्मदा का पूजन कर नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर पार्टी संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यालय में अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूॅ जहां प्रत्येक कार्यकर्ता का पसीना बहेगा वहां मैं अपना रक्त बहा दूंगा। मैं कार्यकर्ता था, कार्यकर्ता रहूंगा। सांसद तो आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ता होंगे। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी, राज्यसभा सदस्य माया नारोलिया, जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, विजयपाल सिंह, नीतू यादव, पंकज चौरे, भूपेन्द्र चौकसे, हंस राय, मुकेश मैना, प्रीति शुक्ला, सुधीर पटेल, भरतसिंह राजपूत, संदेश पुरोहित, राजेन्द्र हरदेनिया, राजो मालवीय सहित वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना एवं आभार प्रीति शुक्ला ने माना। उपरोक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अमित माहाला ने दी। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व पार्षद एवं सभापति अवध पाण्डे, पंकज पटैल पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिला प्रवक्ता को भाजपा की सदस्यता दिलायी।
Related Posts
विभागीय योजना की समीक्षा
नर्मदापुरम। बी.एल. बिलैया संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम द्वारा मंगलवार को कार्यालयीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों बैठक…
सेवा पखवाड़े में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत गुरुवार…
समावेशी शिक्षा पर आधारित शिक्षकों के प्रशिक्षण का आयोजन 9 जुलाई से 12 जुलाई तक
नर्मदापुरम। लोक शिक्षण संचालनालय एवं शासन के निर्देशानुसार समावेशी शिक्षा पर आधारित शिक्षकों के प्रशिक्षण का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय…