सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में उमड़ा शिव भक्तों का जनसैलाब
अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
नर्मदापुरम। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नर्मदापुरम जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी में महादेव मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। मेले में नर्मदापुरम जिले के साथ-साथ अन्य जिलों से भी भक्तों का जनसमूह शामिल होता है। विशेषकर चौरागढ़ बड़ा महादेव भूरा भगत, नांदिया, गुप्त महादेव, जटाशंकर आदि स्थानों पर श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचकर दर्शन करते हैं। मेले में सुरक्षा स्वास्थ्य परिवहन आदि की जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, राजस्व, साडा सहित अन्य विभागों द्वारा व्यापक तैयारियां की गई जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन करने, मेला स्थल तक पहुंचने आदि में किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।
कलेक्टर ने पचमढ़ी पहुंच कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा अधिकारियों/कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने महाशिवरात्रि पर्व से एक दिवस पूर्व ही पचमढ़ी पहुंचकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर मेले की समुचित व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। कलेक्टर द्वारा संपूर्ण मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने के उपरांत तथा महाशिवरात्रि पर्व पर आने वाले भक्तों की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए चौरागढ़ मंदिर, नांदिया जंक्शन, बड़ा महादेव से बीडीसी तक तथा ग्राम नांदिया से नंदीगढ़ मार्ग तक तहसीलदार/नायब तहसीलदारों को महाशिवरात्रि मेला ड्यूटी पर तत्काल उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया। इसी के साथ परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वाहन पार्किंग स्थल पर तथा बसों में श्रद्धालुओं से निर्धारित राशि से अधिक राशि की वसूली न कि जाए इस बात का विशेष ध्यान रखें। होमगार्ड तथा स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है कि आपातकालीन स्थिति में अस्वस्थ तथा घायल मरीजों को मेला क्षेत्र से स्ट्रेचर की मदद से उपचार के लिए निर्धारित स्वास्थ्य केंद्र तक भिजवाना सुनिश्चित करें तथा एंबुलेंस आदि की व्यवस्था भी दुरुस्त रखें। ग्राम नांदिया में चिकित्सा सुविधा के लिए छिंदवाड़ा जिले के निकटतम अस्पतालों से समन्वय कर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा मेला क्षेत्र में भी आवश्यक चिकित्सा सामग्री का संग्रह पर्याप्त मात्रा में किया जाए। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशामक यंत्र तथा फायर ब्रिगेड की भी व्यवस्था करने के लिए नगर पालिका पिपरिया को निर्देशित किया।
पिपरिया से पचमढ़ी एवं पचमढ़ी से धूपगढ़ एवं महादेव मार्ग को दुरुस्त रखने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को वन विभाग के साथ समन्वय कर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। मेला क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए यह निर्देश कलेक्टर द्वारा आबकारी विभाग को दिए गए। मेला क्षेत्र तथा वन क्षेत्र में चोरी, आगजनी की घटना रोकने, स्वच्छता इत्यादि के संबंध में लाउडस्पीकर पर निरंतर मुनादी करते रहने के लिए भी कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा निर्देशित किया गया है।
श्रद्धालुओं को न हो असुविधा इसका रखा गया विशेष ध्यान
पचमढ़ी में आयोजित महादेव मेले में मेला क्षेत्र में तथा अन्य स्थलों पर प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की गई है। जिसमें संपूर्ण मेला क्षेत्र में तथा अन्य स्थानों पर विभिन्न जगहों पर निशुल्क पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं जिसमे प्राथमिक उपचार के लिए दवाइयां, डॉक्टर आदि, संपूर्ण मेला क्षेत्र तथा अन्य स्थानों पर विद्युत व्यवस्था, साफ सफाई तथा श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न पड़ावों पर विश्राम इत्यादि की व्यवस्था प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई। मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थान चिन्हित कर प्रशासन द्वारा उन स्थानों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आदि की व्यवस्था भी की गई है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्थापित किए गए सहायता केंद्र
मेला क्षेत्र पर विभिन्न स्थानों पर सहायता केंद्र भी स्थापित किए गए हैं जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा प्राप्त हो। इन सुविधा केंद्रों पर मेला क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के गुम हो जाने पर, स्वास्थ्य खराब होने पर या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संपर्क किया जा सकता है। पूरे क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर शिकायत एवं सुझाव से संबंधित फ्लेक्स भी चस्पा किए गए हैं। महिला सहायता के लिए महिला प्रकोष्ठ भी कंट्रोल रूम में स्थापित किया गया है।
सुचारू आवागमन के लिए पार्किंग की व्यवस्था
पचमढ़ी में आयोजित होने वाले महादेव मेले में बड़ी संख्या में वाहन पहुंचते हैं इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा पूर्व से ही अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है जिससे पचमढ़ी में आवागमन सुचारू रहे एवं आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
पुलिस बल भी तैनात
पचमढ़ी मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं इसको दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन ने बड़ी संख्या में कदम कदम पर पुलिस बल तैनात किया है। अतिरिक्त पुलिस बल भी अलग-अलग स्थान पर लगाया गया है।
जिले में अन्य स्थानों पर भी धूमधाम से मनाया जाता है शिवरात्रि का पावन पर्व
जिले के अन्य नगरों में जिसमें सोहागपुर, सिवनी मालवा, नर्मदापुरम नगर में भी धूमधाम से शिवरात्रि का पवन पर मनाया जाता है। तिलक सिंदूर में भी एक दिन पूर्व से श्रद्धालुओं का तांता लग जाता है। वहीं नर्मदापुरम में महाशिवरात्रि के अवसर पर काले महादेव से पालकी यात्रा निकाली जाती है जो शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए काले महादेव मंदिर पहुंची। इसी प्रकार सोहागपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर भी मेले का आयोजन किया जाता है इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस बल तैनात रहता है।