नर्मदापुरम। संत रविदास म.प्र. हस्तशिल्प एवं हस्तकरघा विकास निगम लिमिटेड के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास के समन्वय से 07 मार्च 2024 को पर्यटन घाट नर्मदापुरम से सेठानी घाट नर्मदापुरम तक वन भारत साड़ी वॉकथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा श्रीमती माया नारोलिया, अध्यक्ष नगरपालिका नर्मदापुरम श्रीमती नीतू यादव, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नर्मदापुरम श्रीमती मंजूलता पटेल, श्रीमती अर्चना पुरोहित, पार्षदगण उपस्थित रहे। साथ ही , डिप्टी कलेक्टर नर्मदापुरम श्रीमती बबीता राठौर, एसडीएम, नर्मदापुरम श्रीमती नीता कोरी, डिप्टी कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री प्रियंका भलावी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम श्रीमती निषा चौहान, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी नर्मदापुरम श्रीमती ज्योति सिघंई, सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्रीमती सुनीता बाघवा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम ललित कुमार डेहरिया, सहायक संचालक हस्तकरधा नर्मदापुरम श्री रतन शाह, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास शहरी श्रीमती प्रीति यादव, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास ग्रामीण प्रमोद गौर एवं अधिकाधिक संख्या में बालिकाएं, महिलाएं उपस्थित रही।
वन भारत साड़ी वॉकथॉन कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया। साथ ही स्वयं ने भी साडी वॉकथॉन में सहभागिता दी। उक्त साड़ी वाकथान का समापन सेठानी घाट पर हुआ। तदोपरांत जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन भी सांसद श्रीमती नारोलिया के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
कार्यक्रम में सरस्वती पूजन कार्यक्रम उपरांत समस्त अतिथि गणों का स्वागत महिला एवं बाल विकास विभाग के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। तदोपरांत राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, द्वारा उपस्थित प्रतिभागियो को संबोधित करते हुए सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की साथ ही कहा कि- नारी शक्ति का स्वरूप है वह अपने समस्त दायित्वों का निर्वहन करती है आज नारी प्रत्येक क्षेत्र – पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान, कला, संस्कृति, खेल, राजनीति एवं अन्य समस्त क्षेत्रों में अपना योगदान बराबरी से कर प्रदेश एवं देश को समृद्ध एवं सशक्त बना रही है।
उक्त कार्यक्रम में भारतीय परिधानों में विविध साड़ी पेटर्न प्रदर्शन प्रतियोगिता एवं बच्चों द्वारा फेंसी ड्रेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें निम्नानुसार प्रतिभागियो नें भाग लिया श्रीमती लक्ष्मी यादव गुजराती साड़ी, सुश्री रितिका सूर्यवंशी मराठी साड़ी, श्रीमती अंजूबाला बंगाली साड़ी, श्रीमती पारूल यादव साउथ इंडियन, केरला सुश्री रूकमणी कहार, जनजातिय साड़ी, सुश्री प्रज्ञा यादव राजस्थानी साड़ी, श्रीमती पूजा ठाकुर राजस्थानी साड़ी, श्रीमती निशिका कांसकार बंगाली साड़ी, श्रीमती सरिता तिलोटिया गुजराती साड़ी, श्रीमती रखविंदर कौर पंजाबी साड़ी, श्रीमती ईशा शास्त्री साउथ इंडियन, श्रीमती आषा अवस्थी बंगाली ड्रेस, श्रीमती किरण इंगले महाराष्टीयन ड्रेस, श्रीमती पूनम तिवारी हिन्दुस्तानी दुल्हन, श्रीमती क्षमा कलसिया गुजराती ड्रेस, श्रीमती प्रीति डागोरिया बंगाली ड्रेस, श्रीमती रानी मेहरामहाराष्टीयन, श्रीमती प्रतिभा बंगाली, श्रीमती पूनम बंदरेले गुजराती, श्रीमती अनीता मालवीय केरला, श्रीमती बीना मालवीय बिहारी, श्रीमती प्रीति यदुवंशी महाराष्टीयन साड़ी, श्रीमती सितारा खान, श्रीमती सीमा यादव बंगाली साड़ी, श्रीमती सुषमा राजपूत राजस्थानी साड़ी, श्रीमती वंदना राजोरिया केरलियन साड़ी, कुमारी भुवनेश्वरी यादव आर्मी ड्रेस, कुमारी दर्शना वरूण झांसी की रानी, कुमारी इशिता सराठे डॉक्टर, कुमारी सेवंती खेरकर नर्मदा मैया, कुमारी शक्ति परसाई डाक्टर, कुमारी चंचल आसरे पार्वती जी, कुमारी दिशा भारतमाता, कुमारी काव्या यादव ,राधिका कुमारी, अनन्या उतरांचल ड्रेस कुमारी दिया झांसी की रानी कुमारी साक्षी राजोरिया पंजाबी ड्रेस, कुमारी तनु मीना डाक्टर, कुमारी तपस्या रूरे एयर होस्टेस, कुमारी आराध्या मीना, मास्टर सैफ कुमारी हर्षिता रैकवार पुलिस, कुमारी आफिया डाक्टर, कुमारी दियांशी भारतमाता, कुमारी शिफा खान डॉक्टर, कुमारी सृष्टि तिवारी झांसी की रानी की ड्रेस में प्रदर्शन किया गया।
उपरोक्त भारतीय परिधान में विविध साड़ी पेर्टन प्रदर्शन के प्रतिभागियो एवं फैंसी ड्रेस कार्यक्रम के प्रतिभागियो को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विकासखंड समन्यक, खेल विभाग केसला श्रीमती आरती शर्मा, एवं परियोजना अधिकारी मबावि ग्रामीण प्रमोद गौर, द्वारा किया गया। आभार प्रदर्षन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम ललित कुमार डेहरिया एवं संचालक, हस्तकरघा, नर्मदापुरम रतन शाह सहायक द्वारा किया गया।