सेवा पखवाड़े  में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत  गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के व्यक्तित्व एवं उपलब्धियों की एक प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने किया। उन्होने कहा कि भाजपा मुख्यालय में मोदी जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में मोदी जी के बचपन से लेकर सेवा व देशप्रेम की भावना का परिचय दर्शकों को मिलता है। साथ ही उनसे प्रेरणा भी मिलती है। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे. मुकेश चंद्र मैना, सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक विवेक गौर, संभाग कार्यालय मंत्री हंस राय, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार राठौर,  कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी, कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित, वंदना दुबे,  जिला मीडिया प्रभारी अमित माहाला, राम सागर, दुर्गेश मिश्रा, मनीष शर्मा, आशीष सोलंकी, सुरेन्द्र चौहान, नितिन यादव, शेख जावेद, आमीर पठान, शिवांशु सिंगारिया सहित अन्य  पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author