विभागीय योजना की समीक्षा

नर्मदापुरम।  बी.एल. बिलैया संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम द्वारा मंगलवार को कार्यालयीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों बैठक आयोजित की गई जिसमें संभाग के जिलो में संचालित योजनाओं की लक्ष्य एवं पूर्ति के आधार पर समीक्षा की गई, साथ ही अल्प पूर्ति होने के कारणों के संदर्भ में निर्देश दिए एवं जल्द से जल्द पूर्ति कर कृषको को लाभ प्रदान किया जा सके से संबंधी निर्देश दिए गए। विगत दिनों अधिक वर्षा होने से कृषक द्वारा बोई गई फसलों, को खेतो में पानी निकास, फसलों में होने वाली बिमारियों से बचाव हेतु यथोचित सुझाव दिए जाने के निर्देश दिए गये। जिससे कृषको को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। समय समय पर उचित दवा के छिड़काव की सलाह भी जारी की जावें। विगत माह में संभाग स्तर से समयमान वेतनमान की बैठक एवं इसमें होने वाली प्रगति पर भी चर्चा कर उनके निराकरण करने पर दिशा-निर्देश दिए गए। आयुक्त द्वारा टी.एल. में दिए निर्देश के पालन में कार्यालयीन/प्राचार्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र पवारखेड़ा/बीज/उर्वरक प्रयोगशाला के समय पर कार्यालयीन उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु फेस आई डी आधारित बायोमेट्रिक सिस्टम लगाने हेतु निर्देशो का पालन करने एवं संभाग के अधिनस्थ कार्यालयो को भी पत्र जारी कर इसकी मोनिटरिंग की करने संबंधी निर्देश दिए गए। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान अंतर्गत पौध रोपण कर वायुदूत एप में अपलोड करने के निर्देश दिए।

About The Author