जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियॉ प्रारंभ

नर्मदापुरम। लोकसभा निर्वाचन 2024 की निर्वाचन आयोग द्वारा की गई घोषणा के परिप्रेक्ष्य में जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधिया शुरू कर दी गई है। आज शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता की श्रृंखला में युवा एवं भावी मतदाता ही लोकतंत्र की पहचान है विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वीप नोडल अधिकारी सोजान सिंह रावत ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि स्वीप गतिविधि के तहत जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी डॉ.हर्षा चचाने, केम्पस ऐम्बेसेडर पूजा गोस्वामी, शिवानी धुर्वे के मार्गदर्शन में युवा एवं भावी मतदाता ही लोकतंत्र की पहचान है विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

      कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को मतदान में सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया ताकि जिले में युवाओं की सक्रिय सहभागिता से शतप्रतिशत मतदान हो। विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया कि वे अपनी सहभागिता से अपने वार्ड/ग्राम में  सभी को मतदान करने के लिए जागरूक करे। कार्यक्रम में कार्यक्रम के संयोजक डॉ.चंद्रशेखर राज, शैलेन्द्र तिवारी, अनिल रजक, श्रीमती किरण विश्वकर्मा ने सराहनीय भूमिका रही। निर्णायक के रूप में डॉ.श्रुति गोखले, डॉ.कंचन ठाकुर एवं प्रेमकांत कटंगवार उपस्थित रहे।

      प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम स्थान स्वास्तिक रावत माखननगर, द्वितीय स्थान आदित्य परसाई इटारसी, तृतीय स्थान रक्षा कलोसिया नर्मदापुरम एवं विपक्ष में प्रथम स्थान दीपिका दुबे इटारसी, द्वितीय स्थान हेमालिका शर्मा नर्मदापुरम एवं तृतीय स्थान अनुज सोनी नर्मदापुरम को मिला। इस अवसर पर कार्यक्रम समापन के पश्चात पक्ष एवं विपक्ष में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

About The Author